Poco X7 और Poco X7 Pro आज भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ आएंगे। POCO X7 में 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जबकि X7 Pro में इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 6550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। दोनों फोन Xiaomi HyperOS 2.0 से लैस होंगे, जो यूजर्स को AI फीचर्स का अनुभव कराएंगे।
Poco X7 और Poco X7 Pro की लॉन्चिंग कब और कहां देखें लाइव?
आज शाम 5:30 बजे पोको एक्स7 और पोको एक्स7 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। इस इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल और अन्य आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देखा जा सकता है। भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि Poco X7 की कीमत ₹20,000 से ₹22,000 के बीच होगी, जबकि Poco X7 Pro की कीमत ₹25,000 से ₹27,000 के बीच रहने की संभावना है। दोनों स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होंगे।
Poco X7 और Poco X7 Pro: इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्या होंगे? Poco X7 और Poco X7 Pro दोनों में MediaTek Dimensity चिपसेट का इस्तेमाल होगा, ये Poco ने कन्फर्म किया है। Poco X7 में Dimensity 7300 Ultra और X7 Pro में Dimensity 8400 Ultra चिपसेट देखने को मिलेगा। Poco X7 में 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, डॉल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलेगी। वहीं, X7 Pro में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। दोनों स्मार्टफोन्स IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ पानी और धूल से सुरक्षित रहेंगे। Poco X7 और Poco X7 Pro: कैमरा और बैटरी की क्या खासियत होगी? Poco X7 में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS और EIS के साथ), 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20MP का फ्रंट कैमरा होगा। Poco X7 Pro में भी लगभग यही कैमरा सेटअप होगा, जिसमें टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। X7 में 5,110mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा, जबकि X7 Pro में 6,550mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।