Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : महिला मंडल क्यों गयी थीं वर्मा जी के घर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : आज 20 MARCH 2025 के एपिसोड में सोसाइटी में जोर से साईरन बजने लगा तब सारे सोसाइटी वाले इकठा हुए सब कहने लगे साईरन कहा से बज रहा है तभी IYER कहता है की वर्मा जी के घर से आवाज आ रही है सभी कहते है भूतनाथ को फ़ोन लगाओ भिड़े फ़ोन लगाता है उसका फ़ोन नही लगता है तारक मेहता -जब तक भूतनाथ आयेगा नही तब तक साईरन बजता रहेगा क्या बापूजी कहते है मेरे कान फट रहे जल्दी इसे बंद करवाओ TAPU को आईडिया आता है की हम MAIN SWITCH बंद कर देते है फिर अब्दुल SWITCH OFF करके आता है फ़िलहाल साईरन बंद हो गया है परन्तु साईरन बजने का कारन क्या था

महिला मंडल भूतनाथ के घर रात को क्यों गए थे

स्विच ऑफ होने के बाद महिला मंडल सोसाइटी कम्पौंड में आती है जो पहले भूतनाथ के फ्लैट में थी जेठालाल बबिता जी को कहता है की साईरन वर्मा जी के फ्लैट से बज रहा था भिड़े और पोपटलाल साईरन की बात पे बहस करने लगे फिर वापस भिड़े फ़ोन लगाता है तभी भूतनाथ आ जाता है भिड़े -फ़ोन क्यों नही उठा रहे थे भूतनाथ – में बाइक पे था इसलिए फ़ोन नही उठा पाया पोपटलाल – भूतनाथ तुम्हारी वजह से पूरी सोसाइटी पेरशान है इस तरह फ्लैट में साईरन कोन लगाता है फिर भिड़े माधवी से चाबी मांगता है माधवी कहती है जबी वर्मा जी के ताले मे चाबी लगी हुई है सभी हैरान हो गए तभी अंजली -हम महिला मंडल वर्मा जी के फ्लैट का RENOVATION RENOVATION देखने गए थे पोपटलाल भूतनाथ से जानना चाहता है कि उन्होंने सायरन क्यों लगाया है। भूतनाथ उसे बताता है कि वर्मा जी के फ्लैट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में अगर कोई शॉर्ट सर्किट हो जाए या आग लग जाए, या फिर कोई चोर आ जाए, इसलिए सायरन लगाना जरूरी है।

जेठालाल की दुकान पर नया मेहमान कोन आया

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए प्रोमो में जेठालाल की दुकान पर नया मेहमान आता है वह एक महिला थी जो बावरी थी
जेठालाल को पता चल जाता है घुंगट के पीछे बावरी है जेठालाल बागा को कहता है की बावरी जब भी दुकान में आये वो आ सकती है य्ताभी बावरी अपना घुंगट हटा देती है फिर जेठालाल बागा को प्यार से मारते है |

ये भी पढ़े – नया एपिसोड: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वर्मा जी का रहस्य

Exit mobile version